मऊ के मधुबन तहसील क्षेत्र में शहीद मार्ग पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब सेना भर्ती की तैयारी कर रहे दर्जनों स्थानीय युवाओं ने शहीद इंटर कॉलेज के पास मधुबन – मऊ शहीद मार्ग को जाम कर दिया। दर्जनों की संख्या में युवा मुख्य मार्ग पर धरना पर बैठ गए। जिससे दोनों तरफ से वाहनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया।
मैदान पर कई सालों से दौड़ लगाते थे युवा
युवा इस बात से खफा थे कि वह इंटर कॉलेज की जिस मैदान पर कई सालों से दौड़ लगाते थे, कॉलेज प्रबंधन उसे ट्रैक्टर से जोतवा दिया है। ताकि वह वहां दौड़ न लगा सकें। वहीं कालेज प्रबंधन का कहना था कि यहां विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ आए दिन छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं। जिससे मजबूर होकर विद्यालय तंत्र द्वारा यह कदम उठाया गया है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामला को शांत कराया है। जिसके बाद इस मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।
कॉलेज में पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग
मधुबन तहसील क्षेत्र के शहीद मार्ग स्थित शहीद इंटर कॉलेज सिद्धा अहिलासपुर के फील्ड पर सेना में भर्ती होने के लिए दर्जनों की संख्या में स्थानीय युवा रोज ही सुबह शाम दौड़ लगाते हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि दौड़ लगाने वालों में कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा आये दिन कॉलेज में पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। आए दिन फील्ड पर मारपीट की घटनाएं भी होती रहती हैं। कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने मंगलवार को तत्काल बैठक कर फील्ड को जगह-जगह खुदवा दिया। सभी युवकों को फील्ड पर आने से मनाकर दिया गया।
युवा बोले – सबको न दी जाये सजा
मंगलवार को कॉलेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा फील्ड को ट्रैक्टर व जेसीबी से जोतवाया जा रहा था। तभी फील्ड पर दौड़ रहे दर्जनों युवा मौके पर पहुंचकर प्रबंधक और प्रधानाचार्य से आग्रह करने लगे की, इस समय सेना की भर्ती चल रही है। आप फील्ड को न जोतवाए। हम लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की गयी है। जो लोग इसमें सम्मिलित हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सभी युवाओं को इसकी सजा न दी जाए। मगर कॉलेज प्रबंधन ने युवकों की एक बात न सुनी। जिसके बाद युवक उग्र हो गए। दर्जनों युवाओं ने मधुबन-मऊ मुख्य शहीद मार्ग को जाम कर दिया।
केवल सुबह शाम ही दौड़ लगाएंगे युवक
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक आरके राय ने युवकों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वहीं कॉलेज प्रबंधन को युवाओं द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वह केवल सुबह शाम ही फील्ड पर दौड़ लगाएंगे। विद्यालय के समय कोई भी युवा फील्ड पर नजर नहीं आएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से सत्येंद्र सिंह, मयंक पाण्डेय, सुधाकर यादव, मृत्युंजय यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।