गोरा बाजार पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर मिली चोरी गई मोटरसाइकिल

कृपाशंकर यादव

गाज़ीपुर शहर के अर्धनिर्मित ट्रामा सेन्टर के समीप से सिक्युरिटी गार्ड का बीते सोमवार को हुए मोटर साइकिल चोरी की घटना का गोराबाजार पुलिस चौकी की पुलिस ने मंगलवार की साम को या कहें तो 24 घंटे में ही सक्रियता दिखाते हुए मोटर साइकिल को जिला अस्पताल से कुछ दूरी पर सुनसान जगह से बरामद कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अर्ध निर्मित ट्रामा सेंटर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे करंडा ब्लॉक के मानपुर निवासी अजय सिंह का मोटरसाइकिल चोर उस वक्त चोरी कर ले गए जब वह किसी काम से बाहर गए हुए थे और वह वापस आकर मोटरसाइकिल को उसी स्थान पर खड़ा कर ट्रामा सेंटर में चले गए इसके कुछ देर के बाद ही चोर मोटरसाइकिल को लेकर फुर्र हो गया। जो यह पूरा घटना क्रम पास में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।ड्यूटी खत्म होने के बाद जब अजय सिंह अपने घर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब है उसके बाद वह तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालना सुरु किया तो देखा की अज्ञात चोर मोटरसाइकिल को चोरी कर रफू चक्कर हो रहा है जो फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा था और इसका उन्होंने संबंधित प्रशासन को सुचना भी दिया इसके बाद गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल ने चोरी की घटना की जानकारी होते ही मुस्तैदी दिखाते हुए चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया जिसके फल स्वरुप पकड़े जाने कि भय से चोर ने मोटरसाइकिल को जिला अस्पताल से कुछ दूरी पर सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गया। इस संबंध में उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोर की तलाश जारी है वही मोटरसाइकिल बरामद कर मोटरसाइकिल के मालिक को कागजात के आधार पर सुपूर्द कर दिया गया है।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top