मऊ, नगर पालिका परिषद में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 3 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। जबकि अन्य 2 के निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया है। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुनकर आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें राहत पहुँचाई।
बता दें कि नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन की ओर से प्रत्येक सोमवार को ‘संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। सोमवार को आयोजित सुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों में रास्ता मरम्मत, सफाई एवं नाली सफाई आदि शामिल रहा। इन समस्याओं के समाधान को ईओ ने तत्परता दिखाते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया। जन सुनवाई में कर अधीक्षक संतोष कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक- सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, जेई जल- पंकज कुमार वर्मा, जलकल लिपिक कमलेश कुमार पाण्डेय, जेई निर्माण मनोज कुमार समेत सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।