मऊ, गोरक्ष नगरी गोरखपुर से प्रयागराज के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा। इसकी तैयारी पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसका संचालन प्रयागराज रामबाग से होगा, जो वाराणसी, मऊ के रास्ते गोरखपुर जाएगी। खास बात यह है कि प्रयागराज से गोरखपुर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 5.30 घंटे में तय करेगी।
प्रयागराज से गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी लंबे समय से हो रही है। पिछले दिनों गोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रयागराज तक ही करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हुआ। गोरखपुर वंदे भारत लखनऊ तक ही चल रही है। फिलहाल गोरखपुर जाने एवं वहां से आने वाले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग तक वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का प्रस्ताव भेजा है।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर से इसे सुबह 5.30 बजे चलाए जाने का प्रस्ताव है, जो सुबह 11 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंच जाएगी। वापसी में प्रयागराज रामबाग से इसकी रवानगी शाम पांच बजे होगी, जो रात 10.30 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव ज्ञानपुर रोड, बनारस, मऊ एवं देवरिया सदर में प्रस्तावित है। 353 किमी की दूरी तय करने वाली इस ट्रेन में कुल आठ कोच रहेंगे। ट्रेन में सभी नए भगवा कोच रहेंगे।
