भीषण गर्मी में बिजली कटौती और जले ट्रांसफार्मर बन रहे मुसीबत

कृपाशंकर यादव

गाज़ीपुर बिरनो पिछले कई महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर जलने के कारण हो रही परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी से शिकायत की है।बिरनो ब्लॉक के गोपालपुर गांव के ही अनील यादव, अजय कुमार ,अनूप यादव ,सुशील यादव, सोनू कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से ट्रांसफर जलने से ग्रामीणों को पिछले कई महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर जलने के कारण हो रही परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी से शिकायत की है। ग्रामीण भीषण गर्मी में बिना बिजली के रात को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। रात को अंधेरा पसरा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना है। काफी लोगों ने बताया कि उनके गांव के ट्रांसफार्मर कुछ दिनों पूर्व जल गया था। इस ट्रांसफार्मर के जलने के कारण उनके बिजली के सभी उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि के समय उनके गांव में पूरी तरह से अंधेरा पसरा रहता है जिसके कारण कई लोग रात को गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार कंपनी के अधिकारियों से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कह चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक गौर नहीं किया है। भीषण गर्मी में पारा 40 के पार हो गया है। सबसे अधिक छोटे बच्चे व बुजुर्ग परेशान रहे। एक ओर शासन ने गाईड लाईन जारी कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे व नगर क्षेत्र में 22 घंटे बिजली सप्लाई होनी चाहिए, लेकिन अधिकारियों के द्वारा जनता में अलग रवैया है। एक ओर जहां तेज धूप व गर्मी का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है, जो दिन भर चलती रहती है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से क्षेत्रवासियों की नींद हराम हो रही है। जबकि शासन का दावा 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का है। यदि कोई विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांग रहे तो अधिकारी सीधे मुंह बात भी नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जो फोन तक नहीं उठाते। ऐसे में लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वही ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के ट्रांसफार्मर बार-बार जलने की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विधायक डॉ वीरेंद्र यादव को लिखित रूप से ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन विधायक जी के द्वारा लेटर पैड पर लिखे जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं की गई जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है इस संबंध में जब क्षेत्रीय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के जनप्रतिनिधि रामव्रत यादव से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए लेटर पैड पर बकाया दिन लिखकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारी को दिया गया है जल्दी ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि कर दिया जाएगा

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top