2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इस क्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी समीर सिंह मधुबन पहुंचे और फतेहपुर मंडाव ब्लॉक सभागार में कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उनमें जोश भरने का कार्य किया।
बाद में प्रदेश प्रभारी ने तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा दरगाह में जन औषधि केंद्र व राशन वितरण केंद्र का अवलोकन भी किया। प्रदेश प्रभारी ने कटघरा शंकर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन पूजन कर मुख्य पुजारी को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया ।
ब्लॉक सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गांव, गरीब, पिछड़ों-दलितों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। 2024 में देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अपने कार्यों की बदौलत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना जैसी प्रमुख योजनाएं गरीब वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए हम सभी को गांव-गांव घूम कर कार्य करने की जरूरत है। आगे सरकार द्वारा गांव-गांव प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कैंप लगाए जाएंगे। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक करोड़ नए गैस कनेक्शन देने का भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
लोकसभा प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना दुबे ने कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया। विधानसभा प्रभारी एंव पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गविजय राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शुभम सिंह, जिला संयोजक आईटी विभाग अमित गुप्ता, अभिषेक सिंह, राहुल दीक्षित, नीतीश तिवारी, विधानसभा विस्तारक मयंक शुक्ला, जिला मंत्री राकेश मिश्रा, अशोक राजभर, जेपी राजभर, गुलाबचंद कुशवाहा, महाप्रसाद गुप्ता, कन्हैयालाल मौर्या सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।