पीएम के नेतृत्व में देश का बज रहा डंका : अनिल राजभर।
मऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर क्षेत्र के रोडवेज के बगल स्थित एक मैरेज हाल में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण कराया गया। साथ ही साथ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में बाइक रैली निकालते हुए जिला अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का डंका विदेशों में बज रहा है। देश को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाने का काम मोदी जी एवं भाजपा सरकार ने किया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा योजना लागू किया है, यह देशवासियों के लिए बड़ा तोहफा है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। हमारे देश की प्रतिभा का हुनर अब पूरा विश्व देखेगा। हमारे देश के कलाकारों की कलाकारी का लोहा पूरा विश्व मानता है हमे बस उसे सही रास्ता दिखाना है और सही ऊर्जा से उसे आगे बढ़ाना है। बैंक से छोटे कारीगरों को बिना गारंटी के अल्प ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे उनको अपने व्यवसाय को विस्तार करने का मौका मिल सके। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी देवेन्द्र सिंह, विधायक राम विलास चौहान, पूर्व विधायक विजय राजभर, रामाश्रय मौर्य, डॉ. सीता राय, कृष्णकांत राय, जिलाध्यक्ष नुपूर अग्रवाल, अरविंद सिंह, मुन्ना दूबे, भरत लाल राही, दुर्ग विजय राय, राकेश मिश्रा, संतोष सिंह, आनंद प्रताप सिंह, मीना अग्रवाल, संजय पाण्डेय, कृष्णकांत राय, मयंक मद्धेशिया, राहुल उपाध्याय, ज्योति सिंह, सुनील यादव, फिरोज, सचिंद्र सिंह, पूजा राय, रमेश राय, सुधीर सोनकर, विनोद गुप्ता आदि सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।