झूलेलाल की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा।
मऊ। सिंधी समाज के इष्टदेव (भगवान) झूलेलाल साई के जयंती समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को नगर क्षेत्र में धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा स्व. काशीचंद सिंधी के निवास स्थान से तमसा तट तक निकाली गई। इस दौरान लोग आयो लाल झूलेलाल गीत गाते नाचते हुए नजर आए। अंत में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रविवार को भगवान झूलेलाल साई जयंती समारोह सिंधी समाज द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। सिंधी समाज के लोगों द्वारा सुंदर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा स्व.काशीचंद सिंधी के आवास से शुरू होकर रौजा, सदरचौक बाजार से होते हुए सिंधी कालोनी, रेलवे फाटक के रास्ते भीटी स्थित तमसा तट पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालु आयो लाल झूलेलाल गीत गाते नाचते हुए नजर आए। झांकी में विशेष रूप से राजस्थान के अलवर की मशहूर सिंधी बैंड बुलाई गई थी। जिसके मधुर धुनों पर लोगों ने डांडिया नृत्य किया । तमसा नदी के तट पर पहुंच कर सभी ने विधि विधान पूजा अर्चना किया। शोभायात्रा समाप्त होने के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अशोक रतवानी, रोशन रिझवानी, बबला, दिलीप रतवानी, नरेश, मनोज, कैलाश, कालू, महेश, रोशन, रवि छीटेजा, कमलेश, आकाश, नरेश, गोल्डी, पार्वती देवी, विमला देवी, कविता देवी, सुशीला देवी, रत्ना देवी, लाजवंती देवी, खुशी, कनक, पारुल, भावना आदि लोग शामिल रहे।