“अदानी और अंबानी के इशारों पर देश की सरकारी संपत्तियों को उन्हीं के हाथों में बेच रहे हैं ” उमा शंकर पाठक।

रिपोर्ट–सुधीर कुमार मिश्र

बेरूआरबारी: स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत धनौती में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि बांसडीह विधानसभा में जब कांग्रेस के विधायक स्वर्गीय बच्चा पाठक होते थे तब आम जनमानस की सारी समस्याओं का निदान सुगमता से हो जाता था।पुलिस प्रशासन,तहसील प्रशासन,जिला प्रशासन क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निस्तारण गंभीरता से करते थे।लेकिन प्रदेश और देश में वर्तमान में जो सरकार है उसे पार्टी के नेताओं ने झूठे प्रोपेगेंडा और फर्जी वादे करके लोगों को बरगला कर उनका बहुमूल्य वोट लेकर देश को गर्त में धकेलने का काम कर दिया है।35 वर्ष पुर्व प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार होती थी तब जात पात और उच्च नीच का भेद नहीं होता था अब भाजपा के लोगों ने लोगों को जाति में बात कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। देश और प्रदेश के करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं अपने आप को गरीब का बेटा कहने वाले देश के प्रधानमंत्री 10 लाख का सूट और पूजी पत्तियों के साथ कम से कदम मिलाकर छोटे-छोटे रोजगारों को बंद कराकर पूजीपतियों के हाथ में बेचने का काम कर रहे हैं अदानी और अंबानी के इशारों पर देश की सरकारी संपत्तियों को उन्हीं के हाथों में बेच रहे हैं ऐसे में आम जनमानस भी उनसे उठ चुका है आने वाले 2024 के चुनाव में देश में इंडिया की सरकार बनने जा रही है जिससे देश के झूठे और फरेबी नेता परेशान है।श्री पाठक ने कहा कि इस बार सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से अपने-अपने भूतों पर खड़े होकर भारी से भारी संख्या में इंडिया के पक्ष में मतदान करना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनजी पांडे,रामेश्वर तिवारी पगड़ी बाबा,अनिल दुबे,दिनेश पांडे,अभिषेक सिंह,नारायण जी पांडे,अख्तर अली आदि लोग रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top