कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर (कमला नगर )मोहल्ले में चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया । इस संबंध में पीड़ित की ओर से शहर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना शनिवार की रात में हुई। पीड़ित पंकज शर्मा के अनुसार वह अपने चाची की तेरही में शामिल होने के लिए सब परिवार नोनहारा थाना क्षेत्र के माहुवारी अपने गांव गए थे। परिवार संघ सुबह वह अपने घर लौटे तो देखा कि मकान के अन्दर से सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे साथ में करीब 45000 हजार नगदी रुपए गायब थे वही अलमारी में रखें लाखों रुपए के जेवरात भी गायब थे पंकज के अनुसार चोर रात के किसी पहर में मेन गेट फांदकर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया । सबसे हैरत की बात यह है चोरी की वारदात को जिस जगह अंजाम दिया गया है एसपी कार्यालय से उसकी दूरी महज करीब 200 मीटर है। ऐसे में कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।