गाज़ीपुर नंदगज थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाइवे पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन से गाजीपुर जा रहे पिकप में टक्कर हो गयी । जिसमे पिकप चालक घायल हो गया । सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल भेज दिया ।
थाना के सहेड़ी हाइवे पर शुक्रवार को देर रात वाराणसी से गाजीपुर जा रहे पिकप में अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें पिकप चालक दिलीप शर्मा 40 वर्ष नैनपुर पतरही जौनपुर घायल हो गया ।सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घायल के परिजनों के तरफ से अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।
