अमिला । पतजीवा स्थित शंकर जी इंटर कालेज के परिसर में शुक्रवार को जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार गुप्त जिला विद्यालय निरीक्षक व विशिष्ट अतिथि पारसनाथ यादव प्रबंधक व छोटेलाल सिंह सीओ रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त ने खिलाड़ियों का परिचय पूछते हुए बॉलीबाल को अपने हाथों से उछाल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। क्योंकि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास दोनों होते हैं। बच्चों को अपने प्रतिभा को आगे बढ़ाने के अवसर भी मिलते हैं। शुरुआती दौर में प्रतियोगी टीमों ने खेल के मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जनपद की 8 टीमों भाग लिया। फाइनल मैच के दो सेटों के रोमांचकारी मुकाबले में पतजीवा ने अमिला को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं विजेता टीम के खिलाड़ियों ने रोमांचकारी मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर मैच देखने वालों को तालियां बजाने पर मजबूर करते रहे। कार्यक्रम के संयोजक रामप्रताप यादव व संचालन काशीनाथ यादव ने किया। रेफरी की भूमिका में संजय सिंह रहे। कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों का प्रधानाचार्य लल्लन चौहान ने आभार जताया। इस दौरान दुर्गेश सिंह, दिवाकर राय, शैलेश सिंह, जयनारायण, राणा प्रताप, सुशील राय आदि मौजूद रहे।
