मधुबन । मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत देवारा क्षेत्र के सिसवा में विधायक रामबिलास चौहान व ब्लाक प्रमुख प्रति. प्रवीण कुंवर सिंह के संयुक्त तत्वावधान में लोगों से मिट्टी मांगते हुए सनातन से जुड़ने की अपील की।
बता दे कि सरकार आम जन को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम संचालित करते हुए लोगों को सनातन से रूबरू करा रही है। सनातन के बारे में बताते हुए लोगों को अपने धर्म संस्कृति व आस्था की जानकारी के लिए प्रेरित कर रही है। इस दौरान विधायक रामबिलास चौहान ने कहा कि सनातन के बारे में हम सभी को जानकारी होना चाहिए। हमारी संस्कृति व आस्था एक दूसरे के पूरक होते हैं। हम सभी को अपनी संस्कृति व आस्था का समावेश करते हुए अपने सनातन को जीवंत रखना चाहिए। ब्लाक प्रमुख प्रति प्रवीण कुंवर सिंह ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम से जन जन तक सनातन का समावेश करने में सहायक होगा। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, राहुल दीक्षित, छोटे लाल चौहान, राजीव चौहान आदि रहे।