बृजेश मिश्र, ब्यूरोचीफ- मऊ, पूर्वांचल प्रेस। मजदूरी के बराबर भी नहीं मिल रहा वेतन,मऊ में CMO ऑफिस के बाहर आशा वर्कस का प्रदर्शन: मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर लामबंद, बोलीं।

मऊ की सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पेशी MP-MLA कोर्ट में हुई। कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से MP-MLA कोर्ट में पेश हुआ। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। पिछले दो हफ्तों से अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते कोर्ट में सुनवाई नहीं हो रही थी ।
बीते विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में आरोपी विधायक अब्बास अंसारी की शुक्रवार को कासगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। मामले में एसीजेएम MP-MLA श्वेता चौधरी ने सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तिथि तय की है। अब्बास अंसारी पर आचार संहिता के कुल चार मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

एसीजेएम ने सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। अभियोजन के अनुसार सी राजेश वर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई थी। 27 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रत्याशी अभ्यास अंसारी ने बिना अनुमति के राजाराम पूरा से लेकर भरहु पूरा तक रोड-शो निकला। इसमें 5 से 6 वाहन तथा 100 से 150 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर विवेचना की । जिसमें अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, गणेश दत्त मिश्रा, मंसूर अंसारी, मोहम्मद ईशा खान, शाहिद लारी, शकीरा लारी, जुल्फेकार और धर्मेंद्र के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। एसीजेएम ने सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की है।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top