बृजेश मिश्र, ब्यूरोचीफ-मऊ, पूर्वांचल प्रेस। पांच घरों से नकदी समेत 38 लाख के गहने चोरी।

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही चोरी घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। बुधवार रात एक बार फिर चोरों ने दो गांवों के पांच घरों को निशाना बनाया। इसमें सियरहि बर्जला गांव के तीन घरों में छत की ग्रिल काटकर व तारनपुर गांव के दो घरों में पीछे से खिड़की काटकर चोरों ने 2 लाख 16 हजार नकदी समेत करीब 38 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति का अवलोकन करते हुए फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाई गई। फॉरेंसिक टीम तीनों घरों से साक्ष्य एकत्रित कर जांच मे जुट गई।
सियरहि बर्जला निवासी शिशिर कुमार राय ने बताया कि बुधवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। रात में लगभग1 से 4 बजे के बीच चोर छत के रास्ते से सीढ़ी के सहारे अंदर दाखिल हो गए तथा लोहे की आलमारी का लाकर तोड़कर उसमे रखा सोने का हार 30 ग्राम, कड़ा सोने का 23 ग्राम, कान का झुमका सोने का 2 सेट 20 ग्राम, , दो बाली सोने की 10 ग्राम, सोने की चैन 20 ग्राम, दो सेट टप्स सोने का 12 ग्राम, 5 सोने का पुराना सिक्का कुल वजन 60 ग्राम, कान का झाला दो सेट सोने का, 8 सोने की अंगूठी 40 ग्राम, दो सेट पायल चांदी का 20 ग्राम, पांच चांदी का सिक्का पुराना व सात नया सिक्का 120 ग्राम, चांदी का छल्ला 8 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये और 20 हजार नगद समेत कागजात उठा ले गए। सियरहि गांव केही नन्दलाल गुप्ता के मकान से 40 हजार रुपये नगद समेत दो सोने का चैन 20 ग्राम, झुमका एक सेट सोने का 7 ग्राम, आयरन सोने का एक सेट 6 ग्राम, मांग टीका सोने का 3 ग्राम, पाजेब चांदी का 50 ग्राम, कमर करधन चांदी का 200 ग्राम, अंगूठी 3 सोने की 6 ग्राम, झुमका व टप्स 12 ग्राम, कान की झाली सोने का 5 ग्राम, मंगल सूत्र सोने का 5 ग्राम, कनफूल सोने का 5 ग्राम,जुतिया 500 रुपये का शिरजना नौमी पूजा का 15 चादी का पेटी • 300 ग्राम का कुल किमत लगभग 3 लाख समेत 40 हजार नगद और रामवृक्ष मौर्य के घर से 25 हजार के आभूषण समेत 1 हजार नगद उठा ले गए। इधर तारनपुर गांव में श्यामलाल के घर के पीछे खिड़की तोड़कर 10 लाख के आभूषण और 5 हजार नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जबकि इसी गांव के सूरज चौहान उर्फ मृत्युजय के घर के पीछे से छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने 1 लाख 51 हजार नगद समेत 10 लाख के आभूषण उठा ले गए। पांचों पीड़ितो ने दोहरीघाट थाने में तहरीर दी है।टीम की गई गठित

थाना क्षेत्र के सियरहि और तारनपुर गांव के पांच घरों में चोरी की घटना हुई है। मौके पर पहुंच कर जायजा के साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। शनिवार की रात तीन घरों और बुधवार की रात चोरी की खुलासा के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही चोरों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष-दोहरीघाट

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top