बृजेश मिश्र ब्यूरोचीफ-मऊ, पूर्वांचल प्रेस।

TET, NET, PET की तर्ज पर हुआ प्राइमरी के
बच्चों की OMR SHEET पर NAT की परीक्षा-
आज दिनांक 15.9.23 को प्राथमिक विद्यालय
चिरैयाकोट द्वितीय शि० क्षे० रानीपुर (मऊ, ) पर
बच्चों की NAT (निपुण ,एसाइन्मेंट, टेस्ट) की परीक्षा
सुचितापूर्वक करायी गयी, जिसमें परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, परीक्षा
के उपरान्त बच्चों की OMR. SHEET को सरल
एप पर स्कैन कर अपलोड किया गया।
परीक्षा को सूचिता पूर्वक सम्पन्न कराने में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री हरेन्द्र मौर्य ने व्यापक व्यवस्था किये, परीक्षा में कुल कक्षा 1 से 3 तक 108 बच्चों में 102
छाल सामिल हुए | परीक्षा को कराने हेतु विद्यालय पर पर्यवेक्षक रूप में स० अ०. श्री राकेश गौतम उपस्थित थे तथा इसी विद्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती रजनी श्रीवास्तव (स० अ ०)श्री राम प्रवेश (स० अ०) की ड्यूटी दूसरे विद्यालय पर पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई थी सचल दस्ता के रूप में AR.P. श्री महेश गुप्ता ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्था की भूरी भूरी तारीफ की उक्त के क्रम में विद्यालय पर परीक्षा को सम्पन्न कराने में श्रीमती ताहिरा खातून (स०अ०), विश्वम्भर चौरसिया (स०अ०), एवं श्रीमती संगीता चतुर्वेदी (शिक्षामित्र), और अमलावती देवी (शिक्षामित्र) ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top