सुनिल सिंह बने भाजपा के जिलाध्यक्ष

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश के अलग अलग जिलों के नए जिलाध्यक्षो की सूची जारी कर दी।जिसमे पूर्वांचल के वाराणसी महानगर,वाराणसी जिला,सोनभद्र,जौनपुर,मिर्जापुर,चंदौली,बलिया,मऊ सहित गाजीपुर में नए जिलाध्यक्षो को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।गाजीपुर से आरएसएस से जुड़े रहे,भाजपा में मिले दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले और जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा के खास सुनील सिंह को गाजीपुर भाजपा इकाई नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है।सुनील सिंह 1990 से 1999 तक प्रचारक तहसील के साथ साथ नगर,जिला प्रचारक और संघ प्रशिक्षण की भूमिका निभा चुके है।भाजपा में ग्राम इकाई अध्यक्ष से अपनी पारी शुरू करने वाले सुनील सिंह जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन,जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ,जिला महामंत्री के साथ साथ2022 के विधान सभा चुनाव में मिली अजगरा वाराणसी विधानसभा प्रभारी भी रहे जहाँ भाजपा ने जीत दर्ज की थी।इसके साथ ही सुनील सिंह को दिल्ली में गांधीनगर विधानसभा और बिहार के पटना साहिब विधानसभा में मिली प्रभारी की भूमिका सफलतापूर्वक निर्वहन किया जिसमें पार्टी को जीत मिली।सुनील सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई भी समर्थकों द्वारा मिलने लगी है

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top