मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभागवार समीक्षा बैठक की। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभाग वार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गत माह की प्रदेश स्तर की जारी रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को सही डाटा फीड करने तथा वेरीफाई के लिए मुख्यालय से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डाटा फीडिंग के दौरान ऑपरेटर के साथ स्वयं उपस्थित रहते हुए शुद्ध आंकड़े फीड करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से शुद्ध डाटा फीड कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे हर माह जारी होने वाली प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद की स्थिति ठीक रहे।समीक्षा बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर संतोषजनक आख्या लगाने को भी कहा, जिससे सी श्रेणी की संभावना न रहे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को सीएम डैश बोर्ड पर अद्यतन शुद्ध आंकड़ों की फीडिंग तथा आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
