बृजेश मिश्र ब्यूरो चीफ- मऊ, पूर्वांचल प्रेस। मऊ में बोले यूपी कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष: कहा- केन्द्र व प्रदेश की सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकना है।

मऊ में स्व. शिव शंकर सिंह एवं स्वर्गीय कल्पनाथ राय के संघर्ष एवं विकास की धरती से मैं आप सबका आह्वान कर आया हूं कि दमनकारी के साथ केंद्र एवं प्रदेश की सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ कर फेंक दें। यह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज हलधरपुर एवं दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज इटैली में क्षेत्र के मालवीय स्व. शिव शंकर सिंह
वकील की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में यह बातें बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्व. शिव शंकर सिंह ने शिक्षा सहकारिता एवं पंचायती राज की त्रिवेणी पिछड़े क्षेत्र में प्रवाहित लोगों को शिक्षित एवं स्वावलंबी बनाया।

वहीं स्व. कल्पना राय ने विकास की गंगा बहाकर क्षेत्र को रोशन किया। यही कारण है कि शिव शंकर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में आज जन सैलाब उमड़ रहा है। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दोनों ही सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान में असफल रही है।

प्रधानमंत्री मोदी जहां सारा पैसा गुजरात ले जा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की समस्याओं को हल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी 80 सीटों पर पराजित कर सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेना होगा। इंडिया गठबंधन की चर्चा करते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को मिलकर बड़ा दिल दिखाते हुए भाजपा के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल फूंकना होगा।

उन्होंने हाल में संपन्न हुए उप चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने बड़ा दिल दिखाते हुए घोसी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देकर विजय दिलाई। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया होता तो यह सीट बीजेपी न जीत पाती।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top