बृजेश मिश्र ब्यूरो चीफ – मऊ , पूर्वांचल प्रेस भाजपा ने आईटी व सोशल मीडिया विभाग के लोगो को किया प्रशिक्षित।

मऊ, भारतीय जनता पार्टी द्वारा एस आर प्लाजा भुजौति में आईटी और सोशल मीडिया विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र सिंह ने कहा की सोशल मीडिया पर विपक्ष की नकारात्मक सूचनाओं का ‘समय पर जवाब देकर विपक्ष के दुष्प्रचार को दूर करें।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया टीम से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह किया और ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने के तरीके के बारे में सुझाव देते हुए कार्यकर्ताओं से केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी फैलाने का आह्वाहन किया। तथा कहा की अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया वरियर्स को भर्ती करें, इन्फ्लुएंसर्स के साथ बातचीत करें, पीएम मोदी के नेतृत्व के ‘फील-गुड’ को हर जगह फैलाएं, चुनावी राज्यों में पोलिटिकल कंटेंट बढ़ाएं और इंस्टाग्राम व यूट्यूब रील्स के जरिए मिलेनियल्स को अपने साथ जोड़े ये कुछ निर्देश हैं जो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के आउटरीच बढ़ाने के लिए भाजपा के नेताओं ने अपने सांसदों और नेताओं को दिए हैं।
सोसल मीडिया के प्रदेश सहसंयोजक अजीत प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित कार्यशाला में ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का किस तरह से इस्तेमाल करना है, इसके बारे में विधिवत प्रकाश डाला। कहा कि हर कार्यकर्ता को दिन-प्रतिदिन की पार्टी और सरकार की जनहितकारी गतिविधियों और भाषणों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और सरकार की लोकप्रिय योजनाओं समेत सोशल मीडिया पर एक बड़े नैरेटिव के साथ आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है।
धन्यवाद भाषण में जिला उपाध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने कहा कि आज के तकनीकी युग में सोसल मीडिया तथा आईटी की अनदेखी कोई नही कर सकता इसलिए भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सोसल मीडिया पर दक्ष किया जा रहा है।
कार्यशाला का संचालन जिला संयोजक प्रज्वल चौहान ने किया।
इस अवसर पर संतोष सिंह रमेश राय आनंद प्रताप सिंह सत्यमित्र सिंह कृष्णकांत राय राघवेंद्र राय शर्मा सुनील यादव ओमपाल सिंह मृगेंद्र राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top