बलिया।भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक बुधवार को हुई ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा । जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 18 सितंबर को जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम किया गया है। जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा बलिया को 73 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । कार्यक्रम मे प्रवासी के रूप में आए भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह पप्पू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि इस बार सभी जनपदों में 500 संकल्प पत्र बांटे जाएंगे। जिसमें इच्छुक रक्तदाताओं का विवरण होगा संकट के समय यदि किसी को रक्त की आवश्यकता होगी तो ब्लड डोनरों से संपर्क किया जा सकता है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि युवा मोर्चा बलिया अपना कोई भी काम जुनून के साथ करता है,जिसमें बलिया का बागीपन दिखता है ।इन कार्यकर्ताओं के हौसलों को देखते हुए मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि यह रक्तदान का शिविर पूरे प्रदेश में नंबर एक रहने वाला है ।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अश्विनी सिंह लिटिल ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास की जिस नीति पर चल रही है निश्चित तौर से भारत विश्व गुरु जल्द ही बन जाएगा । साथ ही अश्विनी सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुधीर मौर्य ,आशुतोष तिवारी, आदित्य तिवारी, मंडल अध्यक्ष श्रवण चौहान ,प्रकाश पांडेय ,राहुल सिंह, जय यादव, साहिल सिंह ,नितेश सिंह, सुधीर कनौजिया आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री व ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह चौहान ने किया ।
