गाज़ीपुर। शहर के चंद्रा कालोनी पीरनगर में एक खाली घर को चोरों ने खंगाल लिया। घर में रखा नकदी और लगभग एक लाख रुपये का सामान चोर चुरा ले गए। आशंका है कि चोरों को इस बात की पहले से जानकारी थी इस घर में कोई नहीं है इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने घटना को अंजाम दिया है
शहर के चंद्रा कॉलोनी पीरनगर में भूतपूर्व शिक्षक इंद्रदेव यादव का मकान बना हुआ है इस मकान में उनके बच्चे रहकर पढ़ाई का कार्य करते हैं बीते रविवार को जन्माष्टमी का पर्व होने के कारण घर में ताला बंद कर बच्चे अपने गांव गए हुए थे और जब वह सोमवार की सुबह अपने गाजीपुर स्थित आवास पर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान भी बिखरा हुआ है इस पर उन्होंने अपने जरूरी कागजात और घर में रखें नगदी के साथ ही अन्य सामानों को भी देखा जो नदारत मिले इस पर उन्होंने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चोरी गए सामान को भी चिन्हित कर नोट किया इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि 50,000 नगदी के साथ ही घर में रखे एक टीवी सिलेंडर और महंगे तीन घड़ियों को चोरों ने चुरा लिया है इस घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है ।