बेरुआरबारी। विधायक श्रीमती केतकी सिंह के द्वारा क्लस्टर स्तर पर आयोजित वृद्धा अवस्था/निराश्रित महिला (विधवा)/दिव्यांगजन पेंशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया है विधायक केतकी सिंह के प्रयास से बांसडीह विधानसभा में 53 स्थान पर बृध्दा , विधवा तथा विकलांग पेंशन का कैम्प लगाकर हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब तक पहुचना ही चाहिए इसमें कोताही करने वाले अधिकारियों को जबाबदेही तय का दी गयी हैं इस अवसर पर राजेश सिंह प्रमोद सिंह प्रकाश उपाध्याय राकेश गुप्ता राजेश दुबे आदि थे।
