उपचुनाव में लाल बहादुर राम मनिहारी के ग्राम प्रधान हुए नवनिर्वाचित प्रधान संघ अध्यक्ष ने दिया बधाई

अजीत विक्रम पहल टुडे

ग्रामीणों का नाली, खड़ंजा का निर्माण करना मुख्य उद्देश्य

मनिहारी/ गाजीपुर:- मनिहारी ब्लॉक के क्षेत्र ग्राम सभा खास मनिहारी के उपचुनाव में लाल बहादुर राम सिपाही प्रधान नवनिर्वाचित हुए यह उपचुनाव ग्राम प्रधान पूजा कन्नौजिया की हुई मौत के बाद रिक्त पड़ी थी
जिसे लेकर काफी लोगों में यह देखने को मिल रहा था कि आखिर ग्राम का विकास कैसे होगा इसको लेकर के तमाम लोगों में हलचल हो रही थी उपचुनाव में शुक्रवार को ब्लॉक मनिहारी सभागार में हुई मतगणना का परिणाम लगभग 11:00 बजे घोषित हो गया गणना में लाल बहादुर राम सिपाही 80 मतों से विजय घोषित हुए लाल बहादुर राम को कुल 702 मत मिले थे जिसमें निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रही बबली देवी को 622 मत तीसरे प्रत्याशी रामजतन राम को 201 मत मिले 39 मत अवैध घोषित हुआ लाल बहादुर राम को आर ओ डा० जयप्रकाश यादव व एआरओ डा० मिथिलेश कुमार यादव ने प्रमाण पत्र दिया जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह, क्षेत्राधिकार भुडकुडा शेखर सेंगर, शादियाबाद थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय मौजूद रहे जैसे ही जीत की ख़बर ग्रामीणों को ही तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा पूरे ग्राम सभा के मंदिर व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पार्क में सभी ग्राम वासियों से जीत के बाद आशीर्वाद लिया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि ग्रामीणों का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी खास तौर से गांव में नाली खडंजा का निर्माण करना है इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अंशु सिंह , उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता जेपी यादव अखिलेश यादव भूपेंद्र सिंह मिंटू सिंह अजय सिंह एवं ग्रामीण विनय, विनोद, अजीत, अमित दीपक, सोनू, हरिकेश मनोज , वकील अमितने बधाई दिया पूर्व प्रधान रामजतन राम ने भी बताया कि यह बहुत ही खुशी की बातहै की हम लोग को नया प्रधान मिला है क्षेत्र ग्राम सभा का विकास हो।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top