गंधर्व म्यूजिक अकादमी के सातवें वर्षगांठ पर हुआ सम्मान समारोह

गंधर्व म्यूजिक एकेडमी तुलसी सागर में गंधर्व म्यूजिक एकेडमी ग़ाज़ीपुर के 7 वें एवं गंधर्व म्यूजिक एकेडमी जंगीपुर के प्रथम वर्षगांठ तथा शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाली उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज की सहायक अध्यापिका श्रीमती शीला सिंह जी जो अपने पुरस्कार में प्राप्त धनराशि से बेसिक विद्यालयों के कायाकल्प में लगीं है और कोरोना काल में ऑनलाइन उपस्थित होने में असहाय बच्चों के लिये मोहल्ला क्लासेज चलाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा उन्हें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान – 2023 से सम्मानित किया गया, गंधर्व म्यूजिक एकेडमी द्वारा प्रति वर्ष यह आयोजन होता है, पिछले वर्ष इस सम्मान के लिये डॉ. आनंद प्रकाश अग्रवाल एवं श्री दीपक श्रीवास्तव जी का चयन हुआ था,
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंटरनेशनल गीता गुरुकुल के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय संत श्री योगी आनंद जी, लखेश्वर ब्रम्ह धाम सोनहरिया के श्री युश महाराज ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मल्यार्पण कर किया! इसके पश्चात एकेडमी की बच्चियों शिवानी और श्वेता ने वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया, गंधर्व म्यूजिक एकेडमी की जंगीपुर शाखा के बच्चों ने भी ग़ज़ल और काव्वली तथा कजरी प्रस्तुत किया , इसके पश्चात् आमंत्रित अतिथियों को रक्षक परिवार के अध्यक्ष श्री नागेंद्र नाथ पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, तुलसी पौधा एवं गीता की पुस्तक तथा स्फटिक की माला भेंट कर सम्मानित किया, विशिष्ट अतिथि डीएसपी श्री गौरव कुमार को श्री युश महाराज ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, तुलसी पौधा एवं गीता की पुस्तक तथा स्फटिक की माला भेंट कर सम्मानित किया! इस वर्ष से स्टूडेंट ऑफ द ईयर का भी सम्मान दिया गया जिसमें 2017 में गोविंद कुमार, 2018 में विजय विश्वकर्मा, 2019 में शिवानी पाण्डेय, 2021 में श्वेता भारती, 2022 में शाश्वत राय और 2023 के लिये आकाश कुमार को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया, संस्था के डायरेक्टर विद्यानिवास पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रविशंकर श्रीवास्तव, श्री अमरनाथ तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेश्वर सिंह, श्री फ़िरोज़ खान एवं बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक निलेश दूबे को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया , फिर सभी ने सहभोज में हिस्सा लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नागेंद्र नाथ पाण्डेय एवं संचालन विद्यानिवास पाण्डेय ने कि
🙏🏻 6388250645

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top