अजीत विक्रम
मंदिर परिसर की सजावट देखकर आगंतुक हुए भाव बिभोर)
भुङकुङा गाज़ीपुर।
भुङकुङा थाना परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस तरह स्थानीय बाजार जखनिया तथा गली मोहल्ला वालों का ताता लगा रहा थाना प्रांगण के मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की जो झांकी सजाई गई थी वह दार्शनिक थी कृष्ण भक्तों ने पूजा पाठ उपवास रखकर कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया वही भुड़कुडा कोतवाली के अंतर्गत तैनात समस्त पुलिस कर्मियों ने श्री कृष्ण का पूजा पाठ कर कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया थाने में दुर दराज से आए लोगों ने थाना परिसर कि सजावट को लेकर काफी प्रसन्न हुए इसमें एक बात साफ प्रतीत हो रही थी भुड़कुडा कोतवाली के अंतर्गत तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बड़े ही तत्परता से तथा बड़े ही लग्न भाव से कृष्ण जन्मोत्सव मनाने में उत्सुकता दिखाई दरअसल समस्त त्योहार पर मंदिरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों के कंधों पर होती है जो ड्यूटी पर तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं रोचक तथ्य सामने निकल कर आता है श्री कृष्ण का जन्म जेल के अंदर होने के कारण समस्त थाना परिसर पुलिस मुख्यालय तथा जेल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है कोतवाली प्रभारी तारावती द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा प्रसाद भी उपलब्ध कराया