अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक सभा,बलिया उप्र का एक दिवसीय बैठक रविवार को सम्पन्न।

रिपोर्ट-सुधीर कुमार मिश्र
बेरुआरबारी(बलिया) ब्लाक मुख्यालय के एक निजी मैरेज हाल के प्रांगण में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक सभा,बलिया उप्र का एक दिवसीय बैठक रविवार को आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह, प्रबंधक कोटवारी ने किया।अधिवेशन में संगठन से जुड़े जनपद के कोने कोने से आए प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार तथा शिक्षा का स्तर बढ़ाने में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की जमकर सरहना की।श्री सिंह ने कहा कि सरकारी हस्तक्षेप तथा शिक्षक संघों के दबाव में प्रबंधकों के अधिकारों में पुर्व और वर्तमान सरकार द्वारा कटौती की गई है।प्रदेश में शिक्षक संगठन प्रारंभ से ही बहुत प्रभावशाली रहे हैं,इसके प्रतिनिधि विधान परिषद में भी प्रतिनिधित्व करते हैं शिक्षक संगठित हैं और वे दबाव बनाकर सरकारों से अपना काम करा लेते हैं जबकि प्रबंधक संगठित नहीं हैं।प्रबंधकों के अधिकारों में लगातार कटौती होने से प्रबंधकों को हाशिए में लाकर खड़ा कर दिया गया है।प्रदेश महासचिव प्रबंधक दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा में आज उदासीनता आ गई है।विद्यालयों की संख्या तथा शिक्षकों की संख्या तो बढ़ी किंतु शिक्षा का स्तर नहीं सुधरा।कहा कि प्रबंधकों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान हो जाए तो यह प्रदेश तथा शिक्षा के हित में होगा, क्योंकि प्रबंधकों की मांगें शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हैं।इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ प्रबंधक सभा संजय सिंह ने कहा कि इन संस्थाओं में शासन ने जब से हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया,तब से दिन प्रतिदिन इन विद्यालयों की स्थिति बदतर होती जा रही है।आज ये संस्थाएं इस अवस्था में पहुंच चुकी हैं कि समाज का अधिकांश वर्ग इसमें अपने बच्चों को पढ़ाने की इच्छा नहीं रखता है जिसके फलस्वरूप इन विद्यालयों में फीस नगण्य होने के बावजूद भी छात्र संख्या निरंतर गिर रही है और छात्र-शिक्षक अनुपात असंतुलित हो गया है।व्यय के अनुपात में सभी शुल्क काफी कम हैं तथा निः शुल्क शिक्षा ने इन विद्यालयों को बिलकुल पंगु बना दिया है।यही सबसे बड़ी चुनौती है जिसका हमें एकजुट होकर मुकाबला करना है।साथ ही उन्होंने कहा की 13 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंच कर धरना पर्दशन को सफल बनाने की अपील की।बैठक के दौरान संचालक बृकेश कुमार पाठक महासचिव प्रबंधक सभा बलिया ने शासन को सौंपे जाने वाले 20 सूत्रीय मांगपत्र को पढ़कर सुनाया जिसमे अलंकार योजना,विद्यालय आय वृद्धि योजना,शिक्षा सेवा चयन वोर्ड की धारा 18, व 21 आदि पर विचार विमर्श किया गया जीस पर सभी ने एक मत से स्वीकार किया।जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रबंधकों में दीपक सिंह,कन्हैया सिंह,शिवजी यादव,ओमप्रकाश पाण्डेय,गिरिजेश कुमार सिंह,यशराज सिंह,चंद्रशेखर उपाध्याय,भीम सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे और प्रबंधकों को उनके अधिकार दिलाने की सरकार से मांग की। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रबंधक डॉ बृकेश कुमार पाठक ने तथा अंत में सबके प्रति आभार प्रकट आयोजक शहीद मंगल पाण्डेय इंटर कॉलेज नगवा डॉ बृजेश कुमार पाठक ने किया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top