गोस्वामी तुलसीदास से प्राप्त लोक कल्याण के मार्ग का हमें अनुकरण करना चाहिए–कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता

जे एन सी यू में मनायी गयी गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती

बलिया। गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अयोध्या शोध संस्थान (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री राजेश्वर प्रसाद गुप्त ‘राजगुप्त’, श्री अवध बिहारी ‘मितवा’, डाॅ. भोला प्रसाद ‘आग्नेय’, श्री रमाशंकर प्रसाद ‘मनहर’ एवं श्री शशि कुमार सिंह ‘प्रेमदेव’ को सारस्वत सम्मान से विभूषित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस देश में ऐसे रचनाकार, साहित्यकार हमेशा समाज को दिशा -निर्देश देने के लिए मौजूद रहे, आज इन साहित्यकारों को सम्मानित कर विश्वविद्यालय को और व्यक्तिगत रूप से मुझे अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। तुलसीदास जैसे कवियों ने इस देश की अस्मिता का निर्माण किया है। हमें उनके ग्रंथ ‘रामचरितमानस’ का अध्ययन अनुशीलन करना चाहिए। तुलसीदास से प्राप्त लोक कल्याण के मार्ग का हमें अनुकरण करना चाहिए। मुख्य वक्ता प्रो. जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, टी डी कालेज ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में तुलसीदास की प्रासंगिकता पर बात की। कहा कि भारतवर्ष विविधताओं का देश है। यहाँ प्रकृति, भाषा, वेशभूषा, संस्कृति आदि में बहुत विभिन्नता है। इसलिए यहाँ समन्वयकारी व्यक्तित्व रचनाकार ही लोकप्रशंसित हो सकता है हमारा आदर्श हो सकता है। तुलसीदास ऐसे ही रचनाकार थे। डाॅ. अभिषेक मिश्र, सहायक आचार्य, हिन्दी, जेएनसीयू ने रामकाव्य परंपरा की बात की। वाल्मीकि, कालिदास, भवभूति, कृतिवास, निराला आदि के रामकाव्य का जिक्र किया। कहा कि तुलसीदास की वेदना, निराला की वेदना और उनकी रचनाओं में अभिव्यक्त राम की वेदना में अद्भुत साम्य है। ब्रजमोहन प्रसाद अनारी ने तुलसीदास की बहुभाषिकता पर बल दिया। कहा कि तुलसीदास की कविताओं में अरबी- फ़ारसी, भोजपुरी, संस्कृत के शब्द अवधी और ब्रजभाषा के साथ हिल- मिलकर आये हुए हैं। रमाशंकर ‘मनहर’ ने तुलसीदास पर लिखी अपनी कविता प्रस्तुत की। संयोजक शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में सोनू यादव और तरुण ने भजन और तुलसीदास की चौपाइयों का गायन किया। इस अवसर पर डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. संदीप यादव, डाॅ. प्रवीण यादव,डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. विनीत सिंह आदि प्राध्यापक, विद्यार्थीगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top