श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 वंश बहादुर सिंह मय हमराह हे0का0 रामपती यादव का0 रोहित मौर्या के मु0अ0सं0-373/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त सन्तोष चौरसिया पुत्र मिथलेश चौरसिया निवासी टुटवारी थाना नरही जनपद बलिया की तलाश मे क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर खास ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कोटावारी चट्टी के पास खड़ा है, जो कही जाने की फिराक में है, इस सूचना पर तत्काल रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त सन्तोष चौरसिया पुत्र मिथलेश चौरसिया निवासी टुटवारी थाना नरही जनपद बलिया को दिनांक 20.08.2023 को समय करीब 9.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम पता-
1. सन्तोष चौरसिया पुत्र मिथलेश चौरसिया निवासी टुटवारी थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-
1. कोटवारी चट्टी से दिनांक 20.08.2023 समय सुबह 09.10 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 वंश बहादुर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
2. हे0का0 रामपती यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
3. का0 रोहित मौर्या थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस