मिर्जापुर में भूमाफियाओं की बढ़ती तादाद

रिपोर्ट
आशुतोष मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस

मिर्जापुर थाना देहात कोतवाली गुरसंडी चौकी अंतर्गत ग्राम पतलुकिया गाव मे बिना प्रशासन के डर के जबरदस्ती जोति जा रही है दूसरे की रजिस्ट्री जमीन युवक लगा रहा है न्याय की गुहार ग्राम पतालुकिया निवासी त्रिलोकी नाथ पांडेय व उनके 4 पुत्र गड़ मिल कर जबरजस्ती श्याम शंकर मिश्रा की रजिस्ट्री जमीन कब्जा कर रहा है । मामला संज्ञान मे आया है की श्याम शंकर मिश्रा जमीन उनकी नानी सबित्री देवी द्वारा रजिस्ट्री कराया गया था जिसमे त्रिलोकी नाथ पांडे द्वारा आप्पत्ति कर मुकदमा दाखिल किया गया था । जिसमे त्रिलोकी नाथ पांडेय हाईकोर्ट लखनऊ तक से हार चुका है। मुकदमा एक तरफा श्याम शंकर मिश्रा जीतने के बाद अपनी जमीन मे अनाज की बुआई कराई थी। जिसके ततपश्चत त्रिलोकी नाथ पांडेय ने भूमि पर अवैध कब्जा के नियत से भूमि को दोबारा जोत कर अपना अनाज छीटा रहा था। तब पीड़ित को सूचना हुई तो उसने तत्काल यह सूचना 112 के लोगो को दिया मौके पर पहुँची पुलिस के जवान रहने के बावजूद भू माफिया नही रुके और ट्रैक्टर खेत मे चलवाता रहा। इसके बाद 112 द्वारा निर्णय के पश्चत पीड़ित और भू माफिया को गुरुसंडी चौकी पर बुलाया गया। लेकिन पीड़ित तो पहुँचा भू माफिया को प्रशासन का खौफ ना होने के वजह से भू माफिया त्रिलोकी नाथ पांडेय s/o माता सरन पांडेय एवं उनके पुत्र दुर्गा प्रसाद पांडेय s/० त्रिलोकी नाथ पांडेय और
मंगला प्रसाद पांडेय s/० त्रिलोकी नाथ पांडेय
वहाँ पहुँचकर जबरन दूसरी ट्रैक्टर बुलवा कर जमीन को जोतकर कब्जा करते रहें और यहाँ पीड़ित चौकी पर बैठ कर राह देखता रहा पर उसको कोइ न्याय नही मिला l

आशुतोष मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस जिला मीडिया प्रभारी मिर्जापुर

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top