90यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस पुनिया, प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशन मे मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2023 को माटी गीत का गायन एवं रैली का आयोजन किया गया। दिनांक 10 अगस्त 2023 को तिरंगा यात्रा एवं स्वच्छता रैली का आयोजन कराया गया। दिनांक 12 अगस्त 2023 को मिनी मैराथन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। दिनांक 14 अगस्त 2023 को अमृत सरोवर पर प्रभात फेरी का आयोजन कराया गया। एवं विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। दिनांक 15 अगस्त 2023 को झंडारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन कर सेल्फी अपलोड किया गया। इन कार्यक्रमों में जनमानस को यह संदेश दिया गया कि हमें सौहार्दपूर्ण कार्य करने एवं शहीदों, महापुरुषों को याद करने के साथ साथ साफ सफाई के प्रति सचेत रहने एवं पेड़ पौधों लगाने के साथ ही राष्ट्र के प्रति अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का संदेश दिया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यालयों के कैडेट एवं स्टाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।