समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव आशीष गुप्ता का सपाइयों ने किया भव्य स्वागत

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर नवमनोनीत समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव आशीष गुप्ता जी का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस स्वागत समारोह में उपस्थित पार्टी के सभी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें बधाई दी और उनके मनोनयन के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ आशीष जी को यह जिम्मेदारी सौंपी है ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि‌आज देश के मजदूरों और कर्मचारियों के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो गया है। मोदी सरकार द्वारा आये दिन देश‌की तमाम कल कारखानों और औधोगिक संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपने और उनके बंद हो जाने से उन कल कारखानों में काम करने वाले मजदूर कर्मचारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन कल कारखानों से निकाले गये मजदूर कर्मचारियों के बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा, उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा कैसे होगी,उनकी बेटियो के हाथ पीले कैसे होंगे ,यह सवाल उनके सामने यक्ष प्रश्न की तरह खड़ा हो गया है। लेकिन देश की सरकार उनकी समस्याओं को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है। सरकार को मजदूर वर्ग की कोई चिन्ता नहीं है वह केवल पूंजीपति घरानों की तिजोरी भरने में व्यस्त हैं। अपने स्वागत से अभिभूत नवमनोनीत प्रदेश सचिव आशीष गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश आज गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है । भाजपा सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के चलते आमजन की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है । भाजपा सरकार को आमजन की कोई चिंता नहीं है । इस सरकार को केवल देश के पूंजीपति घरानों के हित की चिंता है । देश का गरीब मंहगाई की आग में झुलस रहा है,उसका दोनों वक्त का चुल्हा जलना मुश्किल हो गया है लेकिन भाजपा सरकार मंहगाई पर रोक न लगाकर लगातार गरीबों के विरोध में और पूंजीपतियों के हित में फैसले ले रही है । उन्होंने कहा कि योगी राज में केवल अराजकता और अव्यवस्था फैली है । भाजपा सरकार का आचरण और भाषा दबंगई और दंगाई प्रवृत्ति का है। समाज में नफ़रत के बीज बो रही है भाजपा सरकार ।उन्होंने भाजपा को झूठ गढ़ने में माहिर बताते हुए कहा कि यह सरकार केवल जनता के बुनियादी सवालों को हल न कर केवल उनके सामने झूठ परोसने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक और संवैधानिक मर्यादा को ध्वस्त करने का काम किया है‌। उन्होंने कहा कि नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से देश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर हैं ।यह सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव जमुना यादव, रामेश्वर प्रजापति पंकज यादव,आनन्द प्रकाश यादव, राजेश यादव,चन्द्रभान कुशवाहा, विद्या सागर यादव, विवेक यादव, रामलाल,मनीष कुशवाहा,रवि प्रताप सिंह,प्रिंस,नीरज कुमार,अशोक कुमार,लड्डन खां आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top