गाजीपुर । हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रांगण से से एक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। उक्त जुलूस को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों व शिक्षकों को आजादी के अमृत महोत्सव में पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गाज़ीपुर संतोष कुमार वैश्य , एसपी ओमवीर सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव सदर / नगर के खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार देवकली खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय के साथ अन्य खंड शिक्षा अधिकारी गण एवं जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।