रिपोर्ट :शिवपूजन चौबे कुशीनगर
कुशीनगर पडरौना तहसील के रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी नहर में सिंग़हा के पास रात को चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में गिर गई। जहां मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। आपको बताते चलें कि ग्राम बंधवा के गुड्डू यादव सहित चार युवक रात में फोर व्हीलर से आ रहे थे। कि अचानक फोर व्हीलर अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में गिर गई। जिससे गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। गाड़ी को रामकोला थाना की पुलिस और ग्रामीणों की बड़ी मशक्कत से नहर से बाहर निकाला गया।