मऊ जनपद के – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना के पास हुआ हादसा मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को सुबह जिला मुख्यालय से आफिस आ रहे एसडीएम की कार से राष्ट्रीय पक्षी मोर टकरा गया। इस हादसे में मोर घायल होकर गिर गया। इस घटना में कार का शीशा भी टूट गया।
गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त
मुहम्मदाबाद गोहना के उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी मऊ से अपने कार्यालय आ रहे थे। उनकी कार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास
पहुंची तभी डिवाइडर पर बैठा राष्ट्रीय पक्षी मोर अचानक उड़कर एसडीएम की कार के आगे आ गया। वह कार से टकराकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोर का इलाज कराया गया। इस बाबत उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि डिवाइडर पर बैठा मोर अचानक गाड़ी पर आ गया जिससे घायल हो गया। उन्होंने बताया कि कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।