बेरुआरबारी(बलिया) भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय अम्बेडकर तिराहे के समीप स्थित विजन एकेडमी प्रांगण में सम्पन्न हुई।इस दौरान भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील बांसडीह इकाई का गठन किया गया।बैठक में अंजनी सिंह तथा सुनील वर्मा के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सस्वर रविशंकर पाण्डेय”लालबाबू” को तहसील अध्यक्ष तथा शिव जी उपाध्याय को संरक्षक मनोनीत किया।इस दौरान वीडियो कालिंग के माध्यम से गिरीश तिवारी,रणजीत सिंह,सुशील कुमार उर्फ मुन्ना ठाकुर आदि ने अपना समर्थन दिया। एसोसिएशन के संयोजक शशिकांत मिश्र ने नव मनोनीत अध्यक्ष को पन्द्रह दिन के अन्दर तहसील इकाई का गठन कर उसकी सूची अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।तहसील के नव मनोनीत अध्यक्ष रविशंकर पाण्डेय ने कहा कि एसोशिएशन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा है।उसके निर्वहन करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।इसी के साथ नव मनोनित अध्यक्ष ने नरेंद्र पाठक को तहसील महामंत्री,उपाध्यक्ष के रूप में अंजनी सिंह,सचिव के रूप में विजय कुमार के नाम की घोषणा किया।
बैठक में भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक शशिकान्त मिश्र,द्विगविजय सिंह,राम प्रताप तिवारी,शशिकान्त ओझा, नरेंद्र मिश्र,शिव जी उपाध्याय,नरेन्द्र पाठक,अंजनी सिंह,सुनील वर्मा,रितेश तिवारी,राजेश तिवारी,विजय कुमार,सुधीर मिश्र आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक तथा संचालन पुष्पेन्द्र तिवारी”सिन्धु” ने की।