श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.07.2023 को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखिबरी सूचना पर गायत्री मंदिर पुलिया के पास से मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों 1. अनीश कुमार पाण्डेय पुत्र श्री भृगुनाथ पाण्डेय निवासी गांगकिशोर थाना सिकन्दरपुर बलिया जिसके कब्जे से मो0सा0 UP 54 N 7996 पैशन प्रो काले रंग की बरामद हुई जिसे e Challan app से चेक किया गया तो वाहन का चेचिस नं0 MBLHA10AWDGA12201 व इंजन नं0 HA10ENDGA14806 है । तथा वाहन स्वामी राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 पुर्नवासी यादव निवासी भवरेपुर खुरहट मऊ है । चेचिस नं0 MBLHA10AWDHK56464 से चेक किया गया तो वाहन का इंजन नं0 HA10ENDHK88400 व वास्तविक रजि0नं0 UP 60V 1417 व वाहन स्वामी राम दयाल यादव पुत्र लाल सोहन यादव निवासी सरकन्डा काजीपुर थाना मनियर बलिया होना पाया गया । तथा दूसरे अभियुक्त 2. निलेश कुमार यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी परसिया खुर्द थाना गड़वार बलिया के कब्जे से मो0सा0 UP 60 AQ 7532 हीरो स्पलेन्डर काले रंग की बरामद हुई जिसे चेचिस नं0 MBLHAW095KHL79082 से चेक किया गया तो वाहन का इंजन नं0 HA10AGKHLC1796 व वास्तविक रजि0नं0 UP 60AP 8655 व वाहन स्वामी नन्द जी कुमार पुत्र गोपाल जी प्रसाद निवासी सहतवार बांसडीह बलिया होना पाया गया ।
पूछताछ विवरण:- पकड़े गये दोनों अभियुक्तो ने बताया कि दोनों बरामद मो0सा0 को हम दोनों ने मिलकर चोरी किया था तथा हम लोगों ने जनपद के कई स्थानों से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है तथा मो0सा0 पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उनका चेचिस न0 बदलकर जाली फर्जी कागजात तैयार कर उसे आस पास के जनपदो व बिहार प्रान्त मे बेच देते हैं ।
उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धारओं में मुदकमा पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 378/23 धारा 411/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- अनीश कुमार पाण्डेय पुत्र श्री भृगुनाथ पाण्डेय निवासी गांगकिशोर थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
- निलेश कुमार यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी परसिया खुर्द थाना गड़वार बलिया ।
गिरफ्तारी का स्थान :- गायत्री मंदिर पुलिया के पास से
बरामदगी – 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल (1.पैशन प्रो काले रंग की वास्तविक रजि0नं0 UP 60V 1417 व 2. हीरो स्पलेन्डर काले रंग की वास्तविक रजि0नं0 UP 60AP 8655 ) ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम –
- उ.नि. श्री चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट थाना कोतवाली, बलिया
- हे0का0 मनोज यादव थाना कोतवाली, बलिया
- का0 शशि भूषण थाना कोतवाली, बलिया
- का0अभय प्रताप थाना कोतवाली, बलिया
- का0 अमरान अली थाना कोतवाली, बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस