भाजपा द्वारा वाराणसी में राज नारायण पार्क का नाम बदल कर बेनियाबाग करने से सपा में आक्रोश।

एंकर-
ख़बर यूपी के बलिया जनपद से है ।जहां वाराणसी में राज नारायण पार्क का पिछले दिनों भाजपा सरकार द्वारा नाम बदल कर बेनियाबाग कर दिए जाने पर बलिया के समाजवादियों में भी व्यापक रोष देखा गया और इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा । पत्रक में सपा नेताओं ने मांग किया कि स्वर्गीय राजनारायण जी ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आपातकाल की लड़ाई में भी अगली कतार में रहकर नेतृत्व किया और उस बेनियाबाग में गुलामी के प्रतीक के रूप में स्थित महारानी विक्टोरिया के मूर्ति को तोड़कर पूर्वांचल में स्वाधीनता की मसाल प्रज्वलित की थी उस राज नारायण के नाम को हटाकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को एवं आंदोलनकारियों के नाम को मिटाने का कुचक्र रचा है जिसे से समाजवादी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर उतर के जोरदार विरोध करेंगे।और वीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

बाइट- नारद राय, पूर्व मंत्री व सपा नेता

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top