प्रो.संजीत कुमार गुप्ता, को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का कुलपति नियुक्त ।

रिपोर्ट–सुधीर कुमार मिश्र

बेरुआरबारी।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीनती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रो.संजीत कुमार गुप्ता, को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का कुलपति नियुक्त की है वर्तमान में प्रो.संजीत कुमार गुप्ता, वाणिज्य विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहै है।प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से अध्ययन करने के उपरांत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ,आरा तत्पश्चात दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शैक्षणिक कार्यों के साथ गैर शैक्षणिक कार्यों में आपकी गहरी रुचि है। विभिन्न पुस्तकों के प्रकाशन के साथ कई लेखों का भी प्रकाशन आपके द्वारा हुआ है। कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठीयों का आयोजन आपने किया है। विभिन्न विश्वविद्यालयों के बोर्ड ऑफ स्टडीज , एकेडमिक काउंसिल तथा कार्य परिषद के सम्मानित सदस्य भी रहे हैं। वर्ष 2010 में राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार श्रेष्ठ समन्वयक के रूप में आप को प्राप्त हुआ है।दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में रोवर्स -रेंजर्स की स्थापना आप द्वारा की गई और बेहतर तरीके से संचालित हो रही है।पूर्व में एनसीसी में लेफ्टिनेंट की रूप में भी काम किया है। विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासकीय पदों पर अपनी सेवाएं दी है।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top