श्री श्री टण्डा बीर बाबा महादेव अति प्राचीन पौराणिक स्थल पर भव्य मेला एवं महाभण्डारे का आयोजन

राजीव कुमार पांडेय

गाजीपुर ।जनपद के भूतिया ताड से सदियादाबाद जाने वाली सड़क मे से हंसराजपुर से हरहर पुर काली धाम वाली सड़क पर दो किलो मीटर जाते ही बहुत ही भव्य और पौराणिक स्थल श्री श्री टण्डा वीर बाबा महादेव अति प्राचीन पौराणिक स्थल का ट्रस्ट के लोगों ने बहुत ही भव्य रूप और महा भंडारे का आयोजन कर उनके महिमा के बारे में लोगों को बताया ।
वही इनसे जुड़ी कई पौराणिक कथाएं भी है जिन को सुनने के बाद हर कोई कहता है कि वास्तव में इनके अंदर कोई शक्ति है ।
वही लोगों ने कहा कि हमारे क्षेत्र के रहने वाले एक युवक गुजरात के समुद्री तट पर आधी तूफान में जो नाव पलटी थी।
उस नाव में वह भी युवक सवार था ।
जिसके बाद तूफान के आगोश में सभी लोग समा गए लेकिन यह युवक मात्र बचा टण्डा बीर बाबा के नाम से ही आगाज करता रहा जो अचानक समुंद्र में बह रहे पेड़ की टहनियों के सहारे समुद्र के किनारे पहुँच गया ।
और 2 दिन उसी समुद्र के किनारे तड़पता रहा आर्मी के जवान उसका रेस्क्वि कर रिसीव कर उसे कैंप तक पहुंचाया जहां से उसका यही कहना था ।
कि हमें टण्डा वीर बाबा के पास जाना है क्योंकि मुझे कोई नहीं बचाया है टण्डा बीर बाबा ने ही बचाया है ।
और वह भी आकर उनके महिमा के बारे में बताएं , वहीं सरकारी नौकरी करने वाले ने नदी के किनारे मन्दिर बनवाकर और उसमें बाबा को स्थापित करने का प्रयास किए ।
लेकिन तमाम पूजन अर्चन के बाद भी वह स्थापित नहीं हो सके जिसमें मजबूरन दूसरे भगवान की मूर्ति स्थापित करनी पड़ी ।
इन तमाम कथाओं के साथ कई अद्भुत शक्तियों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भव्य रूप देना शुरू कर दिए हैं ।
जिसका पहला भव्य आयोजन 19 मई 2023 को हो रही है जहां महाभंडारा और विशाल मेले का आयोजन किया गया है। ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष, राजेश जायसवाल ,संरक्षक पंकज दुबे सहित, प्रमोद गुप्ता, प्रमोद दुबे ,राम रतन सिंह ,श्यामलाल राम,राम रतन सिंह यादव, हरिंदर रमेश मदद देवनाथ गुरबाणी, विशाल सिंह, सुनील दुबे, महाग्रामीण एसोसिएशन पत्रकार संघ सहित क्षेत्र के तमाम नागरिक उपस्थित रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top