रिपोर्ट राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस

बलिया। निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई को आजमगढ़, मऊ और बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई को सतीश चंद्र कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे वही सोमवार को परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सतीश चंद्र कालेज के मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया मंच की व्यवस्था और जनता की बैठने के लिये उचित व्यवस्था का निर्देश दिये। हालांकि जिला प्रशासन को अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं मिला है। फिर भी पुलिस और प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने बताया कि सीएम योगी की जनसभा को लेकर तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री की सभा की सफलता के लिए पार्टी कार्यालय पर बैठक कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सीएम योगी भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। जनसभा के दौरान भाजपा के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।