राजीव कुमार पांडेय
सेवराई। तहसील क्षेत्र के ग्राम उसिया उत्तर तरफ राम जानकी मन्दिर परिषद के (पैलेस हाल) मे सरस्वती सांस्कृतिक समिति के सौजन्य से रात्रि भव्य विशाल चैता का महामुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम बिहार के बीच हुआ। जिसमे यूपी और बिहार की चैता गायकों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में दो गोल के चैता गायको की टीम थी। सभी प्रतिभागियों को पहला राउंड 40-40 मिनट और दूसरा 30-30 मिनट और तीसरा 25-25 मिनट एवं चौथा 20-20 मिनट का गायन का समय निर्धारित किया गया था। जज लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, गुड्डू एवं दामोदर कुशवाहा द्वारा मुकाबला जबरदस्त चलता रहा। और श्रोता भी इस मुकाबले का आनंद लेते रहे । चार-चार राउंड दोनों चैता गायकों को मौका दिया गया था। इसमें जो सबसे बढ़िया कला का प्रदर्शन करेगा उसको प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रुप में क्रमश: रखा गया था। प्रथम पुरस्कार बलिया द्वितीय स्थान बिहार के नाम रहा। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता दीनानाथ खरवार , विनोद प्रजापति के द्वारा किया गया था। मुख्य अतिथि उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज उर्फ पिंटू खान द्वारा सभीअंग कलाकारों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन आलोक कुमार आनंद ने किया। इस कार्यक्रम में विजय बहादुर खरवार, दामोदर कुशवाहा, पंकज जायसवाल, दीनानाथ खरवार, मिंटू चौहान ,विनोद प्रजापति ,प्रदीप राजभर, राजेश गुप्ता, तारकेश्वर चौहान ,राजबली कुशवाहा, सोनू राय, गुड्डू प्रजापति ,बलवंत पासवान, कृष्णा खरवार ,अच्छेलालल राजभर इत्यादि श्रोतागढ़ के साथ इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे। श्रोताओं ने भी इस मुकाबले को होता देख रात भर आनंद लेते रहे।