भांवरकोल थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा(पतालगंगा)चट्टी पर सोमवार की रात में बिजली के तार जोड़ने के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले।इसमें एक पक्ष के संतोष कुमार गुप्ता(34),विनोद कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन(40)तथा मोनू गुप्ता (24) तथा दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र चौरसिया(32),कृष्ण कुमार चौरसिया(36) अरविन्द चौरसिया(33)तथा धनंजय चौरसिया(30)चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर मौके से थाने लाकर निरोधात्मक कार्रवाई कर दी।इस मामले में एक पक्ष की तहरीर पर कुल छ: तथा दूसरे पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया जाता है कि सोमवार की रात दोनों पक्षों के दरवाजे के पास गड़े बिजली के खंभे पर गुप्ता परिवार के लोग बिजली की केबल चढा़ना चाह रहा था जबकि चौरसिया का परिवार इसका विरोध कर रहा था।केबल तो नहीं चढ़ सका लेकिन इस मामले को लेकर तनाव दोनों पक्षों में तनातनी हो गयी ।कुछ देर बाद पतालगंगा चट्टी पर दोनों पक्षों में कहासुनी फिर होने लगी।देखते देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां दो की गंभीर हालत देखते हुए चोटिल विनोद गुप्ता व मोनू गुप्ता को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।इस सम्बन्ध में मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है।