श्री चित्रगुप्त मंदिर ददरी घाट गाजीपुर में 12 मार्च को होगा हास्य व्यंग्य के प्रमुख कवियों और शायरों का जमावड़ा

जयंत यादव जिला प्रभारी गाजीपुर

गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरी घाट, गाजीपुर के तत्वाधान में इस वर्ष भी होली मिलन समारोह कार्यक्रम परंपरागत तरीके से श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण, ददरी घाट गाजीपुर में दिनांक 12 मार्च 2023 (रविवार) को दिन में 6:00 बजे से मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाहर से आए ख्यातिलब्ध कवियों द्वारा हास्य व्यंग की कविताओं की पिचकारी से कार्यक्रम में आए श्रोताओं को सराबोर किया जाएगा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा शुक्रवार को भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करते हुए संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शंकर कैमूरी, कुशीनगर से बादशाह प्रेमी, प्रयागराज से हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि राधेश्याम भारती, अंबेडकर नगर से भालचंद तिवारी, मिर्जापुर से पूनम श्रीवास्तव, रश्मि शाक्य, संध्या तिवारी, कुमार प्रवीण, बादशाह राही आदि कवियों की सहमति प्राप्त हो चुकी है, एवम अन्य प्रमुख कवियों से भी वार्ता जारी है, उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय, प्रयागराज के न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ वर्मा जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, तथा जिलाधिकारी गाजीपुर श्रीमती आर्यका अखौरी जी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी एवम इस कार्यक्रम में गाज़ीपर के सम्मानित लोगों के साथ जनपद के प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन के मंच से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निष्ठा एवम ईमानदारी से कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित कर स्मृतिचिन्ह भी दिया जाएगा, होली मिलन समारोह के संयोजक राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों के संचालक एवं ख्यातिलब्ध कवि श्री हरि नारायण “हरीश जी” करेंगे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top