बेरुआरबारी।स्थानीय ब्लाक अंतर्गत बाबा शोकहरण नाथ असेगा के प्रांगन में भाजपा नेता राणा कुणाल सिंह एवं उनके समर्थकों द्वारा बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के द्वारा लोकसभा में कल सांसद नीरज शेखर जी तथा उनके पिताजी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व. चन्द्रशेखर जी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ की गई।एवं बाबा शोक हरण नाथ जी से प्रार्थना की गई की खड़गे जी के बुद्धि प्रदान करे। भाजपा नेता और भारत संचार निगम लिमिटेड के सदस्य राना कुनाल सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जी संसद और उसके बाहर जब भी बोलते थे सत्ता में हो विपक्ष में सभी सांसद सदस्य उनकी बातो बङी ध्यान से सुनते थे। वे अंतरराष्ट्रीय नेता थे लेकिन कांग्रेस नेता खड़गे जी ने जननायक जी की अपमान किया है उनको अभिलम्ब माफी मांगे।
श्री सिंह ने कहा की कांग्रेस अगर खड़गे पर लगाम नही लगाएगी तो बलिया के लोग सांसद नीरज शेखर सिंह एवम पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान कतई बर्दाश्त नही करेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि सौरभ रंजन सिंह,सन्तोष गिरी जी,मनीष सिंह जी,चिंटू जी,ईश्वर दयाल प्रजापति,सतेंद्र यादव,ओमप्रकाश गिरी,सुखनन्दन राजभर,लालबाबू राम ,छोटक प्रसाद, आदि मौजूद रहे।
