Search
Close this search box.

पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाइक पर ट्रिपल सवारी करना बना हादसा का कारण

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र में वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे के बंतरा कट के पास सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो की अस्पताल में मौत हो गई।
हादसे में 25 वर्षीय रजनीश और 27 वर्षीय विजय बहादुर की मौत हो गई। घटना में रजनीश की बहन साधना और उसकी मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक रजनीश अपनी बहन साधना को उसके ससुराल ला रहा था और विजय बहादुर उसके साथ बाइक पर सवार था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे नंदगंज थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल नंदगंज पीएचससी लाया। जहां चिकित्सकों ने रजनीश और विजय बहादुर को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।