सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर में 15 साल की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। मामला गुलरिहा इलाके के एक गांव का है। शनिवार रात संतकबीर नगर जिले के एक युवक ने किशोरी को उसके घर में अकेला पाकर उसे जबरन एक भूसा रखने वाले कमरे में खींच लिया और रेप किया। किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर उसके पिता जब मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने मारपीट और धमकी देकर भागने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी के रिश्तेदारों ने किया समझौते का प्रयास
आरोपी के रिश्तेदारों ने घटना के बाद रविवार को पीड़िता के परिवार से मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया और समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता के पिता ने समझौते से इनकार कर दिया। उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी गुलरिहा पुलिस को दी और तहरीर देकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, और अब उसकी तलाश में जुटी है।
किशोरी को अकेला पाकर किया हमला
दरअसल, आरोपी युवक गुलरिहा क्षेत्र में अक्सर अपनी मौसी के घर आता-जाता था। शनिवार को भी वह अपनी मौसी के घर पहुंचा था, जहां पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अकेली थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने किशोरी को जबरन एक भूसा रखने वाले कमरे में खींच लिया और उसके साथ रेप किया। किशोरी के जोर-जोर से चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। हालांकि, वह मौके से धमकी देकर भाग निकला।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भेजकर घटनास्थल की जांच करवाई। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी कराया, और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही। गुलरिहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में टीमें बनाई गई हैं और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
