बेरुआरबारी (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिड्ढा निवासी 70 वर्षीय महंत शुक्ल रविवार की रात 8:30 बजे के करीब अपनी भतीजी के शादी में शामिल होकर पैदल आपने घर जा रहे थे।तभी एक मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति ने टक्कर मार दी।जिससे महंत शुक्ल गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था मे श्री शुक्ल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी लाया गया ।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही गांव व परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी।प्राप्त सूचना के अनुसार मोटरसाइकिल सवार टक्कर मारने के बाद अपनी मोटरसाइकिल वही छोङ कर भाग ।पुलिस मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले ली है ।
रिपोर्ट—सुधीर कुमार मिश्र।
