एंकर- आपको बता दे रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर गांव में खेत के पास सबलपुर निवासी श्रवण यादव की डेड बॉडी मिली, श्रवण यादव के शरीर पर कई अति गंभीर चोट के निशान थे घटना के बीते 4 दिन बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई तो बलिया के जनसेवक भानु दुबे पीड़ित परिवार के घर पहुंच उनके दुख में शामिल हुए,आपको बतादे श्रवण यादव के मृत अवस्था मे शव मिलने की सूचना पर पूरे परिवार मैं कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन आज घटना के बीते चार दिन हो गए पुलिस मामले का खुलासा करने में असफल है
और उनके हाथ खाली है,भानु दुबे ने बताया कि इस दौरान हमने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में पूछा तो परिवार ने बताते हुए कहा कि उनको घर से दूर बुलाकर उनकी बुरी तरीके से हत्या की गई है,भानु दुबे पीड़ित परिवार के गम से भाउक होकर उनकी आवाज बुलंद करते हुए कहा सरकार ,SP बलिया से निवेदन है जल्द से जल्द जो अपराधी हो उन पर कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार की मदद की जाए और उनको न्याय मिले मैं पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा|
बाइट- भानू दुबे [जन सेवक 361 नगर विधानसभा
