Search
Close this search box.

हत्या से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त व 01 नफर वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त व 01 नफर वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त (02 अदद ईंट) बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम को मिली सफलता ।

घटना की संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है दिनांक 27.01.2025 को प्रार्थी द्वारा एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि मेरा भतीजा जयशंकर यादव उर्फश्रवण यादव s/o स्व0 जयप्रकाश यादव निवासी सबलपुर,करमानपुर थाना-बैरिया जिला-बलिया उम्र लगभग 30 वर्ष रात को लगभग 8 बजे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आने पर घर से निकला है, देर रात तक घर वापस न आने पर हम लोग अपने भतीजे की तलाश कर रहे थे तो दिनांक-27.01.2025 को फोन पर पता चला कि ग्राम-श्रीनगर मे पानी टंकी के बगल में एक व्यक्ति को मार पीटकर ईट पत्थर से कुचकर हत्या कर खेत के मेढ़ व झाड़ी में शव पड़ा है मौके पर हम लोग आकर पहचान किये, मेरे भतीजे को अज्ञात व्यक्तियों लाकर झाड़ियो के बीच खाली जगह में हत्या कर दिया गया है इस संबंध में थाना स्थानीय द्वारा अभियोग पंजीकत कर अनावरण/गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर खोजवीन की जा रही थी।

इसी क्रम में आज दिनांक 01.02.2025 को थानाध्यक्ष श्री रोहन राकेश सिंह, उ0नि0 श्री रामसकल यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त संबंधित मु0अ0सं0 28/2025 धारा 103(1),238,61(2) बीएनएस में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त 1.मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी पियरौटा थाना रेवती जनपद बलिया उम्र लगभग 19 वर्ष को पियरौटा नहर पुलिया से तथा अभियुक्ता 02.चन्द्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण यादव निवासी सबलपुर थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र लगभग 43 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के निशांदेही से आला कत्ल (हत्या में प्रयुक्त 02 अदद ईंट) बरामद किया गया । थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

सम्बन्धित अभियोगः-
मु0अ0स0 28/2025 धारा 103(1),238,61(2) बीएनएस थाना रेवती जनपद बलिया।

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता:-
1. मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी पियरौटा थाना रेवती जनपद बलिया ।
2. चन्द्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण यादव निवासी सबलपुर थाना बैरिया जनपद बलिया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष श्री रोहन राकेश सिंह थाना रेवती बलिया।
2. उ0नि0 श्री रामसकल यादव थाना रेवती बलिया।
3. हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना रेवती बलिया।
4. हे0का0 सलाउद्दीन अंसारी थाना रेवती बलिया।
5. का0 बलिराम कुमार थाना रेवती बलिया।
6. का0 अजय चौधरी थाना रेवती जनपद बलिया।
7. म0का0 सुनयना देवी थाना रेवती बलिया।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।